गुजरात: भावनगर के कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 68 कोरोना मरीज दूसरे अस्पताल में शिफ्ट

By: Pinki Wed, 12 May 2021 09:24:23

गुजरात: भावनगर के कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 68 कोरोना मरीज दूसरे अस्पताल में शिफ्ट

गुजरात के भावनगर स्थित एक कोविड केयर सेंटर में देर रात आग लग गई। दुर्घटना के वक्त कोविड केयर सेंटर में 68 मरीज भर्ती थे। खबरों के अनुसार आग कालुभा रोड पर स्थित होटल जेनरेशन (Generation X Hotel) में लगी। इस होटल को कोविड मरीजों के इलाज के लिए केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे होटल की तीसरी मंजिल के एक कमरे में आग लगी। जिसके तुरंत बाद लगभग 68 कोविड रोगियों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है और अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बताया गया कि मंगलवार देर रात करीब 12 बजे होटल की तीसरी मंजिल के एक कमरे में आग लगी। जिसके तुरंत बाद लगभग 68 कोविड रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौजूदा जानकारी के अनुसार कमरे में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। दमकल ने तीसरी मंजिल से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बचाया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद, कोविड केंद्र से 68 कोरोना रोगियों को अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

आग लगने की खबर मिलने के बाद स्थानीय विधायक जीतूभाई वाघन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। मैं जिन मरीजों से मिला हूं उन्हें अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पूरी घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।' गांधीनगर से मंत्री विभावरीबेन दवे ने भी इस बारे में जानकारी ली। दावा किया जा रहा है कि इस कोविड केंद्र में अनुमति से अधिक रोगियों को भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़े :

# Corona India: लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा; 4198 लोगों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com